उलेमा बोले इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता
इस्लामिल शिक्षा के केंद्र देवबंद के उलेमाओं ने सांसद इमरान मसूद को सलाह दी है कि वो अल्लाह से तौबा करें। उलेमाओं ने कहा कि सांसद इमरान मसूद भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं उनका यह इरादा तो ठीक है लेकिन उन्होंने जिस तरीके से ये संदेश दिया है वह तरीका ठीक नहीं है। उलेमाओं ने कहा कि, इस्लाम मजहब किसी भी मुसलमान को अन्य मजहब के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने या शिरकत करने की इजाजत नहीं देता। कारी इस्हाक़ गोरा ने कहा कि शरीयत ने हमें यानी मुस्लिमों के कुछ दायरे दिए हैं, उनमे रहना आवश्यक है। यह भी पढ़ें