क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। शेरपुर निवासी दूल्हा दिलबहार बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था। घर में निकाह की तैयारियां चल रही थी तभी केरल से आई एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताया और शादी रुकवाने की मांग की। वहां पहुंचकर लड़की ने जमकर हंगामा किया। लड़की ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम किया करता था। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी। युवती का आरोप है कि दिलबहार ने उसे धोखा देकर छोड़ दिया और यहां आकर दूसरी शादी कर रहा है। उसने यह भी बताया कि 30 नवंबर को उसने केरल पुलिस में दूल्हे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका
दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे और उसके पिता जुलफान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बारातियों को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रेमिका ने बताया कि इससे पहले भी वह कई लड़कियों को धोखा दे चुका है। इसके अलावा उसने यह भी आरोप लगाया कि दिलबहार ने उससे गर्भपात करवाया और फिर उसे छोड़ दिया।
एसपी ने कही ये बात
युवती ने बताया कि वह दिलबहार के असलीयत को लोगों के सामने दिखाने आई थी और वह उसके किए की सजा दिलवाना चाहती थी। वहीं इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ दी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।