24 घंटे का दिया समय
जानकारी के अनुसार, इस दौरान प्रशासन ने दुकानदारों को खुद ही 24 घंटे में दुकानें हटाने को कहा। न हटाने पर बुलडोजर से ध्वस्त कराने की चेतावनी दी। प्रशासन ने बताया कि सड़क किनारे आगे करके यह दुकानें बनाई गई थीं। जिसकी पैमाइश कराई गई है। दुकानें अतिक्रमण की जद में आई हैं। सड़क चौड़ीकरण की बनाई रुपरेखा
संभल कोतवाली इलाके के पास सर्राफा बाजार मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कम है, ऐसे में यहां अक्सर जाम के हालात बने रहते हैं। इसी रोड पर मस्जिद भी मौजूद है। शहर के बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए अफसरों ने सड़क के चौड़ीकरण की रुपरेखा बनाई है। एसडीएम ने दुकानदारों और मस्जिद से जुड़े लोगों के साथ संवाद किया। एसडीएम ने कहा कि देखने में लग रहा है कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानों को बनाया गया है। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें मस्जिद की जमीन पर बनी हैं और मस्जिद वक्फ की जमीन पर बनी है।