scriptसंभल में सीडीपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मानदेय के बदले मांगे थे 7 हजार, शिकायत पर बिछाया ट्रैप | CDPO arrested red handed taking bribe in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में सीडीपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मानदेय के बदले मांगे थे 7 हजार, शिकायत पर बिछाया ट्रैप

Sambhal News: यूपी के संभल में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मालती यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सम्भलMay 14, 2025 / 04:55 pm

Mohd Danish

CDPO arrested red handed taking bribe in Sambhal

संभल में सीडीपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..

CDPO arrested red handed taking bribe in Sambhal: बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मालती यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मानदेय जारी कराने के एवज में की गई रिश्वत की मांग को लेकर की गई।

शिकायत पर बिछाया गया ट्रैप

बहजोई विकासखंड के ग्राम केसोपुर रसैटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ने सीडीपीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की योजना बनाई और ट्रैप बिछाया गया।

रिश्वत लेते ही दबोचा

बुधवार को जैसे ही राजकुमारी ने तय की गई रकम सीडीपीओ मालती यादव को सौंपी, टीम ने तत्काल दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी संभल रोड स्थित मूलचंद वार्ष्णेय के मकान में किराये पर संचालित कार्यालय से की गई।
यह भी पढ़ें

गुलदार ने पिता पर किया हमला, बेटे ने बाल्टी से पलटवार कर खूंखार गुलदार को भगाया, गांव में दहशत

जांच जारी, आगे की कार्रवाई प्रचलित

गिरफ्तारी के बाद सीडीपीओ को बहजोई कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Sambhal / संभल में सीडीपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मानदेय के बदले मांगे थे 7 हजार, शिकायत पर बिछाया ट्रैप

ट्रेंडिंग वीडियो