जुनावई थाने में नया थानाध्यक्ष नियुक्त
थाना जुनावई के इंस्पेक्टर संत कुमार को हटाकर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर उमेश सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, संत कुमार को अब रिट सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
संजय कुमार बने एसपी के पीआरओ
एसएसआई संजय कुमार को एसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, थाना नखासा क्षेत्र की हिसामपुर चौकी में तैनात एसआई संजय कुमार को एसपी का पीआरओ द्वितीय बनाया गया है।
कुढ़ फतेहगढ़ थाने में भी बदलाव
थाना कुढ़ फतेहगढ़ में भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां से इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा को हटाकर उनकी जगह इंस्पेक्टर संदीप राज सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राधेश्याम शर्मा को अब आरटीसी का प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनेश कुमार लाइन हाजिर
थाना धनारी क्षेत्र में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासनिक निर्णय के तहत की गई है।
गुलफाम सिंह हत्याकांड के बाद हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि यह तबादले उस समय किए गए हैं जब भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड के दो आरोपी बदमाशों ने बदायूं की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। इन तबादलों को जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।