scriptसंभल सपा सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें फिर बढ़ी, अब इस मामले में भेजा गया नोटिस | Sambhal SP MP Ziaur Rahman's troubles increased again | Patrika News
सम्भल

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें फिर बढ़ी, अब इस मामले में भेजा गया नोटिस

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Barq) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। अब सपा सांसद को बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण के मामले में नोटिस भेजा गया है।

सम्भलDec 12, 2024 / 10:50 am

Mohd Danish

Sambhal SP MP Ziaur Rahman's troubles increased again

Sambhal News: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें फिर बढ़ी

Sambhal News Today: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Barq) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। अब बिना नक्शा पास हुए मकान निर्माण के मामले में नोटिस भेजा गया है। साथ ही काम रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर निर्माण कार्य नहीं रुकता है तो जुर्माने के साथ प्रतिदिन 500 रूपये का जुर्माना देना होगा।

डीएम ने कहा जबाब आने के बाद करेंगे कार्रवाई

संभल डीएम (Sambhal DM) ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Barq) को बिना नक्शा पास कराएं मकान निर्माण के संबंध में नोटिस दिया गया है। जबाब आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पूरे संभल जिले में ऐसे निर्माण कार्य को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने नक्शा पास नहीं कराया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोले सांसद जियाउर्रहमान बर्क

इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Barq) ने कहा कि मुझे नोटिस की जानकारी नहीं है, यदि प्रशासन की ओर से कोई नोटिस दिया गया है, तो उसका जवाब दिया जाएगा। हमारे मकान का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से बंद है।

Hindi News / Sambhal / संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें फिर बढ़ी, अब इस मामले में भेजा गया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो