2 बोरे में पड़े थे शव के अलग-अलग टुकड़े
दरअसल, तामेश्वरनाथ पेट्रोल पंप के सामने से गुजरी मुख्य नहर इन दिनों सूख गई है। रविवार की सुबह कुछ लोग नहर के बगल से पिच पकड़कर गुजर रहे थे। लोगों के जब तेज दुर्गंध का आभास हुआ तो वे रुक गए और इधर-उधर देखने लगे। राहगीरों की नजर दो बोरों पर पड़ी, जो 10 मीटर दूर पड़े थे। उन्हीं बोरों से इलाके में दुर्गंध फैली हुई थी। शरीर के दोनों टुकड़े अलग-अलग बोरों में भरकर फेंके गए थे जो बुरी तरह सड़ गए थे। यह भी पढ़ें