scriptट्रेन रोक दीजिए…नहीं तो हादसा हो जाएगा…अंत्योदय एक्सप्रेस में चेन पुलिंग से उठा धुआं  | Smoke Coming Out Of Antyodaya Express in Sant Kabir Nagar | Patrika News
संत कबीर नगर

ट्रेन रोक दीजिए…नहीं तो हादसा हो जाएगा…अंत्योदय एक्सप्रेस में चेन पुलिंग से उठा धुआं 

Sant Kabir Nagar: संत कबीरनगर में 22551 अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चेनपुलिंग की वजह से धुआं उठा। इससे ट्रेन में आग लगने की वाफवाह उडी और यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

संत कबीर नगरMay 17, 2025 / 09:39 pm

Nishant Kumar

Sant Kabir Nagar

Smoke Coming Out Of Antyodaya Express in Sant Kabir Nagar

Sant Kabir Nagar News: ट्रेन नंबर 22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस रोज की तरह सुबह 03:25 पर बिहार के दरभंगा जंक्शन से खुली थी। सीतामढ़ी और बेतिया होते हुए गोरखपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 12:28 दोपहर में खुली। साढ़े तीन बजे के आसपास खलीलाबाद जंक्शन के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में त्रिपाठी मार्केट के नजदीक में किसी ने चेनपुलिंग कर दी। 

ट्रेन में उडी आग लगने की अफवाह 

चेनपुलिंग के बाद ट्रेन के छक्के में से धुंआ उठना शुरू हो गया। यात्रियों में अफवाह उडी कि ट्रेन में आग लग लग गई है। धुआं उठता देख यात्री पैनिक हो गए और बचाओ…बचाओ…चिल्लाने लगे। इसी बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर RPF के जवान ने वॉकी टॉकी पर लोको पायलट से संपर्क किया और कहा, ट्रेन रोक दीजिए, नहीं तो हादसा हो जाएगा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बोगियों में सवार यात्री नीचे कूद गए। 
यह भी पढ़ें

पिता ने लड़की भगाई तो बेटों ने की जमकर पिटाई, इतना मारा कि हुई मौत, कहा- गांव में बेइज्जती हो रही थी

 

मौके पर पहुंची टीम 

कुछ देर बाद धुआं निकलना बंद हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। SDM सदर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की है। टेक्निकल टीम ने पूरी ट्रेन की फिर से जांच की और स्थिति सामन्य होने पर ट्रेन को रवाना किया  गया। स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार गौड़ के अनुसार किसी ने चेन पुलिंग कर दी थी, जिससे ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकला। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।  

Hindi News / Sant Kabir Nagar / ट्रेन रोक दीजिए…नहीं तो हादसा हो जाएगा…अंत्योदय एक्सप्रेस में चेन पुलिंग से उठा धुआं 

ट्रेंडिंग वीडियो