scriptमैहर माता मंदिर में बम ब्लास्ट का फेक वीडियो, भ्रामक वीडियो पर न दें ध्यान.. | Fake Video Bomb blast Maihar Sharda Mata Mandir Made Got Viral Ignore This video | Patrika News
सतना

मैहर माता मंदिर में बम ब्लास्ट का फेक वीडियो, भ्रामक वीडियो पर न दें ध्यान..

Fake Video: शरारती युवक ने मैहर मां शारदा मंदिर में बम ब्लास्ट और आतंकी हमला बताकर फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया है वायरल…।

सतनाJul 18, 2025 / 04:15 pm

Shailendra Sharma

maihar

Fake Video Bomb blast Maihar Sharda Mata Mandir (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Fake Video: मध्यप्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा माता मंदिर में बम ब्लास्ट और आतंकी हमले का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मंदिर में बम ब्लास्ट होते हुए दिखाया गया है जिसके बाद भगदड़ मचती नजर आ रही है। जो कि पूरी तरह से झूठा है और इस वीडियो को कंप्यूटर एलिमेशन की मदद से बनाया गया है। अगर आपके पास भी ये वीडियो आया है तो इस पर ध्यान न दें और न ही इसे किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करें। पुलिस फेक वीडियो बनाने वाली की तलाश कर रही है।
देखें वीडियो-

मैहर माता मंदिर में बम ब्लास्ट का फेक वीडियो

जो फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है उसमें मैहर माता मंदिर में बम ब्लास्टर और आतंकी हमले की बात लिखी हुई है और तारीख 16 जुलाई 2025 डली हुई है। लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पता चला है कि किसी दीपांशु भाई नाम के व्यक्ति ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जो कि पूरी तरह से फेक है। वीडियो में कंप्यूटर एलिमेशन के जरिए बम ब्लास्ट होते दिखाया गया है।

पुलिस वीडियो वायरल करने वाले की तलाश में जुटी

इस फेक वीडियो के सामने आने के बाद मैहर एसपी ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो बनाने व अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। पुलिस फेक वीडियो बनाने वले की तलाश कर रही है और लोगों से फेक वीडियो को नजरअंदाज करने की बात कही है। पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाह न फैलाएं और जो भी अफवाह फैलाएगा उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Hindi News / Satna / मैहर माता मंदिर में बम ब्लास्ट का फेक वीडियो, भ्रामक वीडियो पर न दें ध्यान..

ट्रेंडिंग वीडियो