एंबुलेंस की लाइव लोकेशन ट्रैक करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कई एंबुलेंस तो कई दिनों से अपनी निर्धारित जगह से हिली भी नहीं हैं। जिन गाड़ियों को इमरजेंसी में दौड़ना चाहिए, वे या तो खराब पड़ी हैं या फिर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रही हैं।
हकीकत कुछ ऐसी मिली
बीमार और दुर्घटना में घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जिलेभर में 60 एंबुलेंस वाहन लगे हुए हैं। शुक्रवार दोपहर की स्थिति में 27 एंबुलेंस रनिंग स्थिति में देखी गईं। 15 गाड़ियां अपने-अपने लोकेशन में खड़ी हुईं थीं। जबकि, 12 एंबुलेंस वाहनों को केस मिल चुका था, लेकिन उनका कॉलर स्थल से मूवमेंट नहीं हुआ था। 6 गाड़ियां इनएक्टिव भी देखने को मिलीं। ये भी पढ़ें:
सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान खड़ी मिली ये गाड़ियां
सीजी 04 एनजेड 1215 वाहन सिंधु गर्ल्स कॉलेज रामटेकरी सतना में 23 फरवरी को दोपहर 1 बजे से खड़ी हुई है। मारूति सर्विस सेंटर में सीजी 04 एनवी 6562 एंबुलेंस वाहन 25 फरवरी की सुबह 11.44 बजे से खड़ी है। बिरसिंहपुर सरकारी अस्पताल परिसर में 24 फरवरी की रात 11.13 बजे से वाहन क्रमांक- सीजी 04 एनडब्ल्यू 6375 खड़ा है। कोलगवां थाना सतना के बाहर 18 जनवरी की रात 10 बजे से सीजी 04 एनडब्ल्यू 2387 बंद की स्थिति में खड़ी है।
19 फरवरी को रात 12.45 बजे से वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 2478 श्रीगणेश किराना स्टोर एनएच-39 में खड़ा है। 26 फरवरी की सुबह साढ़े 10 बजे सीजी 04 एनवी 6480 भी मारूति सर्विस सेंटर में खड़ी हुई है। लाइव लोकेशन में यह वाहन इन एक्टिव दर्ज है।
विभाग को भनक तक नहीं
6 एंबुलेंस वाहन बीते कई दिनों से खड़े हैं, जिन्हें ब्रेक डाउन की स्थिति में देखा जा रहा है। इसकी जानकारी संबंधित एजेंसी ने जिला मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भी नहीं दी है। जबकि, अगर गाड़ियां ब्रेक डाउन होती हैं तो सूचना विभाग को देने की अनिवार्यता की गई है। 6 एंबुलेंस कई दिनों से खड़ी हैं। इसकी जानकारी विभाग को नहीं मिली। लाइव लोकेशन में 6 एंबुलेंस जो इन एक्टिव हैं उनको लेकर संबंधित एजेंसी से जवाब तलब करेंगे। – डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ सतना