15 दिन में पूरा होगा ड्रोन सर्वे
जिला प्रशासन से ड्रोन फ्लाई की अनुमति मिलने के बाद ड्रोन सर्वे शुरू होगा इसके 15 दिन में पूरा होने की बात कही जा रही है। ड्रोन सर्वे इश रोड पर आने वाले गांवों में ही किया जाएगा। ड्रोन सर्वे इस कारण किया जा रहा है ताकि फोरलेन रोड का ज्यादातर हिस्सा सीधा रहे और कम से कम नगरीय क्षेत्र इसमें शामिल हो। बता दें कि अभी सतना से चित्रकूट तक टू लेन रोड है जिसे फोरलेन किया जाना है। हाईवे निर्माण की लागत लगभग 1538 करोड़ रुपए और भू-अर्जन की लागत 503 करोड़ रुपए अनुमानित है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा
सतना – अमौधा कला, बराकला कोठार, भाद, भरगवां, चौरेही, चोरा कोठार, चौरा वट, दलेला, गिधुरी कोठार, गुलुई, गुलुवा, हिरौंदी, जुदेही, कमलो, कंचनपुर, करही कोठार, करही हरमल्ला, कठौता, कठवरिया कला, खूझा, पेपरखार, कुड़िया कोठार, मझगवां, मझटोवला, मौहरिया, नयागांव, पचौर, परेवा कोठार, पड़वनिया जागीर, पथरा, चौबे जागीर, पिंडरा, पोंडी, रजौला, रामपुर चौरासी, रमपुरवा, रौनी, रनेही, सगरा, शिवसागर, सोनौरा गांव से होकर गुजरेगा।
चित्रकूट– बाबूपुर, बालापुर माफी, बंदर कोल, भंभई, बिहारा, चौबे जागीर, चक लोहसर, चकाला राजरानी, चितारा गोकुलपुर, खोही, खुटहा, रानीपुर भट्ट, संग्रामपुर, सीतापुर माफी गांव शामिल हैं।