धार्मिक पर्यटन हब के रूप में चित्रकूट होगा विकसित
कार्यक्रम में सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चित्रकूट को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट न केवल धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और यहां तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़क संपर्क का होना जरूरी है। गडकरी ने इस बात पर सहमति जताते हुए सतना-चित्रकूट मार्ग को चौड़ा और सुदृढ़ बनाने की योजना को मंजूरी दी। यह भी पढ़े – ‘3 करोड़ कैश चाहिए…’ UP के पूर्व मंत्री के बेटे पर ‘दहेज प्रताड़ना’ का केस दर्ज
सतना-मैहर कॉरिडोर
गडकरी ने अपने संबोधन में सतना-मैहर कॉरिडोर की घोषणा कर एक और बड़ी सौगात दी। मैहर, जो मां शारदा के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, अब बेहतर सड़क संपर्क से जुड़कर धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। इस परियोजना से न केवल श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा बल्कि सतना व मैहर के बीच के क्षेत्रों का भी विकास सुनिश्चित होगा।सांसद ने जताया आभार
सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से ही यह संभव हो पाया है। क्षेत्र की जनता ने भी इन घोषणाओं का स्वागत करते हुए उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त की। लोगों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं से सतना और चित्रकूट का चहुंमुखी विकास होगा और यह क्षेत्र राज्य के सबसे उन्नत क्षेत्रों में शामिल होगा। यह भी पढ़े – एमपी में सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, 38 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, करोड़ों होगी लागत