scriptएमपी के इस शहर में होगा सातवां एयरपोर्ट, DGCA ने दिया लाइसेंस | satna will be seventh airport of MP dgca issues license | Patrika News
सतना

एमपी के इस शहर में होगा सातवां एयरपोर्ट, DGCA ने दिया लाइसेंस

Satna Airport: मध्यप्रदेश के सतना एयरपोर्ट को डीजीसीए से लाइसेंस मिल गया है। अब सतना प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट बनेगा। लंबे समय से इसकी मांग भी चल रही थी।

सतनाDec 23, 2024 / 06:48 pm

Himanshu Singh

satna airport
Satna Airport: मध्यप्रदेश के विंध्य को फिर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। डीजीसीए (DGCA) ने सतना एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दी है। सतना एयरपोर्ट के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। अब डीजीसीए का लाइसेंस मिलने के बाद सतना मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट बनेगा।

30 करोड़ की लागत से बना सतना एयरपोर्ट


सतना एयरपोर्ट को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया है। जहां 19 सीटर कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकेंगी। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जनवरी 2024 से शुरु हुई थी।
सतना एयरपोर्ट के बनने से अब यूपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा। एयर कनेक्टिविटी होने से विकास को और रफ्तार मिलेगी। सतना को पहले ही सीमेंट नगरी का दर्जा प्राप्त है। एयरपोर्ट बनने से सतना को विकास को नए पंख लगेंगे। कई बड़े उद्योगों को सतना में निवेश करने में आसानी होगी।
satna airport notification

सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और उड़ान। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित सतना एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Hindi News / Satna / एमपी के इस शहर में होगा सातवां एयरपोर्ट, DGCA ने दिया लाइसेंस

ट्रेंडिंग वीडियो