अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चली। इस दौरान मौके से अतिक्रमियों को बेदखल कर खड़ी फसलों को खुर्द बुर्द किया। कार्रवाई के दौरान बड़ौद गांव में छावनी जैसा माहौल रहा। मौके पर तहसीलदार अमित मीणा, नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण लाभूराम, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।
कई वर्षों से तलाई में कर रहे थे फसल
नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह ने बताया कि कई वर्षों से गांव में स्थित 55 बीघा क्षेत्र में बाबा की व लाडका की तलाई पर कुछ लोग अतिक्रमण कर फसल काश्त कर रहे थे। कुछ अतिक्रमियों ने तलाई पर तार फेंसिंग भी कर रखी थी।
इस सबंध में ग्रामीणों ने तहसील में ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इस पर तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर सीमाज्ञान कराया तो तलाई क्षेत्र में अतिक्रमण कर काश्त करना पाया गया। मौके पर अमरूद, गेहूं, सरसों व चने की फसल बुवाई कर रखी थी।
फसलों को बुलडोजर चलाकर किया खुर्द बुर्द
नायब तहसीलदार सिंह ने बताया कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर फसल काश्त कर रखी थी। यहां गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों को बुलडोजर चलाकर मौके से खुर्द बुर्द किया गया। एक जगह अमरूद के बगीचे में पानी अधिक भरा था। उस जगह बुलडोजर नहीं पहुंचने पर वहां आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया है।