scriptराजस्थान में यहां प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलाया बुलडोजर, जानिए क्या है माजरा | Bulldozer ran on standing crops in Barod village of Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलाया बुलडोजर, जानिए क्या है माजरा

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में प्रशासन ने गेहूं, चना व सरसों की फसल को बुलडोजर चलाकर खुर्द बुर्द कर दिया। जानें क्यों?

सवाई माधोपुरFeb 13, 2025 / 03:26 pm

Anil Prajapat

encroachment-in-talai
सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में प्रशासन ने खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल, खण्डार क्षेत्र के बड़ौद गांव में स्थित करीब 55 बीघा लाडका व बाबा की तलाई क्षेत्र में दर्जनों ग्रामीणों की ओर से किए गए अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चली। इस दौरान मौके से अतिक्रमियों को बेदखल कर खड़ी फसलों को खुर्द बुर्द किया। कार्रवाई के दौरान बड़ौद गांव में छावनी जैसा माहौल रहा। मौके पर तहसीलदार अमित मीणा, नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण लाभूराम, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।
 Sawai Madhopur News

कई वर्षों से तलाई में कर रहे थे फसल

नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह ने बताया कि कई वर्षों से गांव में स्थित 55 बीघा क्षेत्र में बाबा की व लाडका की तलाई पर कुछ लोग अतिक्रमण कर फसल काश्त कर रहे थे। कुछ अतिक्रमियों ने तलाई पर तार फेंसिंग भी कर रखी थी।
इस सबंध में ग्रामीणों ने तहसील में ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इस पर तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर सीमाज्ञान कराया तो तलाई क्षेत्र में अतिक्रमण कर काश्त करना पाया गया। मौके पर अमरूद, गेहूं, सरसों व चने की फसल बुवाई कर रखी थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में रेलवे बिछाएगा 143 KM का ट्रैक, यहां से गुजरेगी रेल लाइन, 14 स्टेशन भी बनेंगे

फसलों को बुलडोजर चलाकर किया खुर्द बुर्द

नायब तहसीलदार सिंह ने बताया कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर फसल काश्त कर रखी थी। यहां गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों को बुलडोजर चलाकर मौके से खुर्द बुर्द किया गया। एक जगह अमरूद के बगीचे में पानी अधिक भरा था। उस जगह बुलडोजर नहीं पहुंचने पर वहां आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया है।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में यहां प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलाया बुलडोजर, जानिए क्या है माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो