scriptरणथम्भौर दुर्ग पर बना मादा शावक का मूवमेंट, वन विभाग भी अलर्ट मोड पर | Movement of female cub on Ranthambore fort | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथम्भौर दुर्ग पर बना मादा शावक का मूवमेंट, वन विभाग भी अलर्ट मोड पर

रणथम्भौर दुर्ग पर बाघिन एरोहैड यानि टी-84 के मादा शावक का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की ओर से बाघिन के शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

सवाई माधोपुरFeb 04, 2025 / 08:44 pm

Kamlesh Sharma

female cub on Ranthambore fort
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग पर बाघिन एरोहैड यानि टी-84 के मादा शावक का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की ओर से बाघिन के शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

रणथम्भौर बाघ परियोजना के आरओपीटी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार से बाघिन ऐरोहेड के एक शावक का मूवमेंट रणथम्भौर दुर्ग में बना हुआ है। बाघिन का शावक अकेले ही रणथम्भौर दुर्ग में घूम रहा है।
इस दौरान शावक का मूवमेंट पद्मला तालाब, लक्ष्मी नारायण मंदिर हम्मीर महल के आसपास बना हुआ है। बाघिन के शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है। फिलहाल वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
सोमवार शाम को वनकर्मियों की ओर से शावक को जंगल की ओर भेज दिया गया था। लेकिन मंगलवार सुबह फिर से शावक का मूवमेंट रणथम्भौर दुर्ग में दिखाई दिया।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथम्भौर दुर्ग पर बना मादा शावक का मूवमेंट, वन विभाग भी अलर्ट मोड पर

ट्रेंडिंग वीडियो