scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा: महिला को घसीटती रही बेकाबू भैंस, मौके पर मौत | Sawai Madhopur accident: Uncontrollable buffalo kept dragging woman, death | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: महिला को घसीटती रही बेकाबू भैंस, मौके पर मौत

बामनवास कस्बे में शुक्रवार शाम एक हृदय विदारक घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस थाने के निकट रहने वाले सुरेश प्रजापत की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला अपनी भैंस को पानी पिलाने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं।

सवाई माधोपुरMay 10, 2025 / 07:13 pm

Kamlesh Sharma

सवाई माधोपुर। बामनवास कस्बे में शुक्रवार शाम एक हृदय विदारक घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस थाने के निकट रहने वाले सुरेश प्रजापत की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला अपनी भैंस को पानी पिलाने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम लगभग 6 बजे सुशीला भैंस को खूंटे से खोलकर पानी पिलाने के लिए ले जा रही थी। भैंस के गले में बंधी सांकल का कुंदा दुर्भाग्यवश उसके हाथ में फंसा हुआ था। इसी दौरान अचानक भैंस बेकाबू हो गई। जिससे सुशीला अपना संतुलन खो बैठी और भैंस उसे घसीटने लगी।
पहले महिला को खेत में घसीटती रही, बाद में गेट से बाहर निकलकर पिपलाई रोड पर दौड़ने लगी। यह सिलसिला पिपलाई रोड स्थित पेट्रोल पंप तक जारी रहा। जब आसपास के लोगों ने यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत हरकत में आए।
उन्होंने एक पिकअप वाहन को भैंस के सामने लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया। मशक्कत के बाद भैंस को रोका जा सका और लोगों ने लहूलुहान सुशीला को संभाला। लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में दर्दनाक हादसा: महिला को घसीटती रही बेकाबू भैंस, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो