scriptरणथम्भौर में दिखा रोचक नजारा, बाघिन ने किया धूप सेकते कछुए का शिकार, देखें वीडियो | tigress Riddhi hunted a turtle in Ranthambore Tiger Reserve | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथम्भौर में दिखा रोचक नजारा, बाघिन ने किया धूप सेकते कछुए का शिकार, देखें वीडियो

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन तीन में शाम की पारी में जोन तीन स्थित एक पानी के तालाब के बाहर एक कछुआ धूप सेक रहा था। तभी अचानक वहां पर बाघिन एरोहैड की बेटी रिद्धी यानि टी-124 आ गई।

सवाई माधोपुरFeb 02, 2025 / 05:40 pm

Kamlesh Sharma

tigress Riddhi hunted a turtle
सवाईमाधोपुर। आम तौर पर वन्यजीवन को अचरज भरा माना जाता है। यहां पर कई बार ऐसी घटनाएं और दृश्य देखने को मिलते हैं, जिनको देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता है। ऐसा ही एक रोचक नजारा शनिवार शाम को रणथम्भौर पार्क भ्रमण के दौरान देखने को मिला।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन तीन में शाम की पारी में जोन तीन स्थित एक पानी के तालाब के बाहर एक कछुआ धूप सेक रहा था। तभी अचानक वहां पर बाघिन एरोहैड की बेटी रिद्धी यानि टी-124 आ गई। बाघिन ने अचानक ही कछुए पर हमला कर दिया और कछुए को अपना शिकार बना लिया। बाघिन को कछुए का शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया।
यह भी पढ़ें

जंगल में दिखा अजीब नजारा: भालू की तरह टाइगर ने पेड़ को बनाया आशियाना, वीडियो वायरल

पूर्व में भी बाघिन कर चुकी है कछुए का शिकार

रणथम्भौर में बाघिन के कछुए का शिकार करने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी यहां बाघिन कछुए को अपना शिकार बना चुकी है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन रिद्धी ने यह कारमाना दूसरी बार किया है। इससे पहले अप्रेल 2023 में भी बाघिन रिद्धी ने पानी में उतरकर एक कछुए का शिकार किया था। ऐसे में कछुए को अपना दूसरी बार निवाला बनाने वाली बाघिन रिद्धी रणथम्भौर की पहली बाघिन बन गई है।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथम्भौर में दिखा रोचक नजारा, बाघिन ने किया धूप सेकते कछुए का शिकार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो