scriptशिवराज की बहू ‘अमानत’ की राजनीति में एंट्री, बोलीं- बेटी बनकर करूंगी सेवा | mp news Shivraj singh chouhan daughter-in-law 'Amanat' enters politics, says- I will serve as daughter | Patrika News
सीहोर

शिवराज की बहू ‘अमानत’ की राजनीति में एंट्री, बोलीं- बेटी बनकर करूंगी सेवा

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत चौहान की सियासत में एंट्री हो गई है। उन्होंने बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेटी के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी।

सीहोरApr 07, 2025 / 07:26 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत चौहान की राजनीति में एंट्री हो गई है। शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत भाजपा के स्थापना दिवस पर बुधनी विधानसभा के भैंरूदा में भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई।

बेटी के रूप में अमानत करेंगी जनता की सेवा


अमानत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र की ही नहीं, बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं. उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं। इस मौके पर जो स्वागत सत्कार आप लोगों ने किया है, उससे मैं अभिभूत हूं। साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी व बहू के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी।
इस कार्यक्रम के बाद से राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अमानत आने वाले समय में परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र की राजनीतिक जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। ऐसी चर्चाओं के पीछे अमानत का मंच पर दिया गया वक्तव्य बता रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वह आने वाले समय राजनीतिक कमान संभालेंगी।
बता दें कि, पिछले महीने ही 6 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी अमानत बंसल से हुई है।

बुधनी क्षेत्र को परिवार मानते हैं शिवराज


शिवराज सिंह चौहान बुधनी-भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। इसका जिक्र वह कई बार सार्वजनिक मंचों पर कर चुके हैं। जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा से चुनाव लड़े थे। उस चुनाव की बागडोर बेटे कार्तिकेय ने ही संभाली थी। कार्तिकेय बुधनी क्षेत्र में हमेशा एक्टिव रहते आए हैं।

Hindi News / Sehore / शिवराज की बहू ‘अमानत’ की राजनीति में एंट्री, बोलीं- बेटी बनकर करूंगी सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो