बेटी के रूप में अमानत करेंगी जनता की सेवा
अमानत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र की ही नहीं, बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं. उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं। इस मौके पर जो स्वागत सत्कार आप लोगों ने किया है, उससे मैं अभिभूत हूं। साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी व बहू के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी।
बुधनी क्षेत्र को परिवार मानते हैं शिवराज
शिवराज सिंह चौहान बुधनी-भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। इसका जिक्र वह कई बार सार्वजनिक मंचों पर कर चुके हैं। जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा से चुनाव लड़े थे। उस चुनाव की बागडोर बेटे कार्तिकेय ने ही संभाली थी। कार्तिकेय बुधनी क्षेत्र में हमेशा एक्टिव रहते आए हैं।