कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यहां शिव महापुराण कथा, रुद्राक्ष महोत्सव में 7 से 8 लाख श्रद्धालु आते हैं। इस बार 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिव महापुराण कथा कार्यक्रम होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने बैठक बुलाई जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी और आवाजाही के रूट आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान
कलेक्टर बालागुरू के, जिला पंचायत सीइओ डॉ. नेता जैन, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अफसरों, कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया को कुबेरेश्वर धाम स्थित दुकानों के खाद्य एवं पेय पदार्थों की निरंतर जांच के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के लिए बने भोजन की भी फूड इंस्पेक्टर द्वारा जांच करने को कहा।
कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टैंड से अधिक किराया वसूल नहीं किया जाए, इसके लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रुपए प्रति सवारी तथा रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक का किराया 30 रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। कुबेरेश्वर धाम आने जाने वाले ऑटो के लिए अलग पार्किंग स्थल होगा।
कथा स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था एवं एबुलेंस की व्यवस्था होगी। कथा स्थल पर मिनी आईसीयू स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
14 स्थानों पर करीब 100 एकड़ भूमि पर पार्किंग
हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाए जाएंगे। कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर करीब 100 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।