जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2025 को हुकम सिंह सेंधिया आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 8483 में इंदौर से कॉपर तार भरकर पीलूखेड़ी जा रहा था। ट्रक में भरे करीब 70 क्विंटल कॉपर तार की डकैती कर ले जाने बदमाशों ने पीछा किया और पगारिया राम के के समीप मौका मिलते ही चालक की हत्या कर गायब हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 24 जनवरी को चालक के गुमशुदा होने का प्रकरण कायम कर तलाश करने में जुटी थी। पुलिस टीम ने बरखेड़ा, डोडी, नेवरी फाटा, बरोठा, देवास, एरोड्रम रोड, दीपमाला ढाबा, थाना बाणगंगा सांवेर रोड रोड क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि सोमवार को पगारिया घाटी के समीप नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिल गई। पुलिस ने कंकाल और उसके पास मिले कपड़े से शिनाख्त की तो पूरी हकीकत सामने आ गई। कंकाल चालक हुकम सिंह का निकला। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दो संदिग्ध को हिरासत मेें ले लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है, इस मामले में अभी कुछ और नाम सामने आने की संभावना है।
आइजी ने पहुंचकर किया मुआयना
मंगलवार को भोपाल ग्रामीण रेंज के आइजी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने एएसपी गीतेश गर्ग, आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर, आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मित्रा के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस वारदात के हर एंगल पर काम कर रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपियों से वारदात को लेकर काफी पूछताछ की है, लेकिन अभी वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों ने कॉपर तार को इंदौर में अपने परिचित के साथ मिलकर बेचा है। पुलिस ने तार बिकवाने वाले इंदौर के अमजद व सिखावत को हिरासत में लेकर 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि हत्या करने के दौरान कौन लोग मौजूद थे।