scriptकेन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल | Vehicle of Union Minister Shivraj Singh Chauhan's convoy overturned 3 policemen injured | Patrika News
सीहोर

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल

shivraj singh chouhan: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बेदाखेड़ी के पास हुआ।

सीहोरApr 05, 2025 / 04:07 pm

Shailendra Sharma

SEHORE
shivraj singh chouhan: मध्यप्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीहोर के पास केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। काफिले में शामिल गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 3 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। यह हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास हुआ।
देखें वीडियो-

शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। उनका काफिला जैसे ही यह हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास हुआ। तभी काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत सीहोर जिला अस्पताल में किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल हुए पुलिसकर्मियों के नाम ASI एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल हैं।
देखें वीडियो-

मृतकों के परिजन से मिले शिवराज सिंह चौहान

शनिवार को ही शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के खातेगांव पहुंचे जहां उन्होंने गुजरात के बनासकांठा के डीसा में हुए हादसे में मृत पंकज के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे संदलपुर पहुंचे और 9 मृतकों के परिजनों से मिले। खातेगांव विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी इस दौरान मौजूद रहे।

Hindi News / Sehore / केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो