Public issue: वृद्धापेंशन का लाभ दिलाने तो किसी ने बोर की सफाई कराने लगाई गुहार
जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 111 आवेदन


सिवनी. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में तहसील सिवनी अंतर्गत ग्राम लखनवाड़ा निवासी करन सिंह ठाकुर ने पैतृक भूमि के अभिलेखों में नाम को सुधार कर पूर्वत किए जाने, रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी निवासी संजय अग्रवाल ने कृषि उपज मंडी परिसर में बिजली एवं पानी की सुविधा कराए जाने, ग्राम कन्हान पिपरिया निवासी जगतराम बंदेवार ने वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाए जाने, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम सेलुआकला निवासी कमलेश कुशराम ने पानी की व्यवस्था कराए जाने, तहसील घंसौर अंतर्गत पटरी मोहल्ला निवासी रातरानी ने पीने के पानी हेतु बोर की सफाई कराए जाने, तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम मुंडा निवासी रामचरण डेहरिया ने पट्टा निरस्त कराए जाने, तहसील छपारा अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ निवासी रितिक जरगे ने भाई की मृत्यु उपरांत सहायता राशि दिलाए जाने, तहसील केवलारी अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी कचरोबाई ने उनकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने, ग्राम सुकरी थाना लखनवाड़ा निवासी राजेन्द्र सनोडिया एवं अन्य ने सुकरी से कमकासुर सडक़ को डामरीकरण कराए जाने, ग्राम कंडीपार निवासी ओझेलाल परते ने उनकी भूमि पर फर्जी नाम चढ़ाकर मकान निर्माण किए जाने, ग्राम केकड़ा छपारा निवासी जनकलाल झारिया ने कपिलधारा कूप निर्माण की राशि दिलाए जाने एवं कूप निर्माण कार्य कराए जाने, ग्राम पीपरडाही सिवनी निवासी प्रेमा बाई ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने, ग्राम बिछुआ केवलारी निवासी जियनलाल कतिया ने कपिलधारा योजना अंतर्गत कुआ निर्माण की अनुमति दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी बरघाट निवासी हेमंत अमूले ने पीएम आवास में आधार नंबर सुधार कराए जाने सहित कुल 111 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।
Hindi News / Seoni / Public issue: वृद्धापेंशन का लाभ दिलाने तो किसी ने बोर की सफाई कराने लगाई गुहार