scriptबिस्कुट के डिब्बे में मिला ‘गांजा’, पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला | marijuana found police raid in shahdol | Patrika News
शाहडोल

बिस्कुट के डिब्बे में मिला ‘गांजा’, पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला

Police Raid: किराना सामान बेचने की आड़ में मादक पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के घर पर ब्यौहारी पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान जब उन्होंने एक बिस्कुट के कार्टून को चेक किया तो उनके होश उड़ गए।

शाहडोलDec 23, 2024 / 02:59 pm

Akash Dewani

police raid बिस्कुट के डिब्बे में मिला 'गांजा', पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला
Police Raid: मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने एक गांजा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह मामला ब्यौहारी के आखेटपुर के पतेरा टोला का है। जहां किराना सामान बेचने के आड़ में दुकानदार लोगों को ‘गांजा’ बेच रहा था। ब्यौहारी पुलिस को उनके एक मुखबिर ने जानकारी दी कि पतेरा टोला स्थित एक किराना दुकान में गैरकानूनी मादक पदार्थ ‘गांजा’ बेचा जा रहा है।

पलंग के नीचे छिपा रखा था ‘गांजा’

मुखबिर की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अमरीश पटेल के घर और दुकान पर छापा मारा। घर में छापेमारी करने आई पुलिस को एक पलंग के नीचे 2 बिस्कुट के कार्टून मिले। पुलिस ने जब इन्हें चेक किया तो उनके होश उड़ गए। उन्हें दोनों कार्टून से गांजे के छोटे पैकेट्स दिखे जिनका वजन 24.7 किलो था। दोनों कार्टूनों में रखे गांजे की कीमत हजारों में थी। पुलिस ने दोनों कार्टून को जप्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें
MP News: बद से बदतर हो रही MP की हवा, हर दिन तोड़ रही रिकॉर्ड, ये शहर सबसे प्रदूषित

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने अमरीश पटेल के खिलाफ दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह मादक पदार्थ उसके पास कहा से आया। पुलिस का कहना है कि मामले पर जल्द एक बड़ा खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / बिस्कुट के डिब्बे में मिला ‘गांजा’, पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो