रिश्वतखोर पंचायत सचिव..
रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को शहडोल जिले के गोहपारू गांव के पंचायत सचिव मंगल यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शिकायतकर्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम टेटकी थाना गोहपारू ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि वे अपनी दुकान में विद्युत कनेक्शन के लिए मीटर लगवाना चाहते हैं, जिसके लिए ग्राम पंचायत सचिव मंगल यादव द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 1500 रुपए की रिश्वत मांगी गई है। 500 रूपये पहले ही सचिव रिश्वत आवेदनकर्ता से ले चुका था।
पंचायत के सामने रिश्वत लेते पकड़ा
शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आवेदक धीरेन्द्र कुमार को रिश्वत के एक हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर सचिव मंगल यादव के पास भेजा। मंगल यादव पंचायत कार्यालय के सामने ही आवेदक से रिश्वत के रूपये ले रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।