महिला का प्रेमी गांव के पास का ही रहने वाला है। वह मेहंदी लगाने का काम करता है। उसका गांव में अक्सर आना जाना होता है। वह महिला के घर भी आता जाता था। इशी दौरान दोनों को आपस में प्यार हो गया।
ईंट भट्ठे पर महिला का पति मजदूरी करता है। पति ने बताया कि उसकी बहू ने महिला को प्रेमी युवक के साथ कई बार चारपाई पर लेटे देखा। बहू बच्चे और समाज की लाज की खातिर पति ने पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। युवक अक्सर उसके घर आता जाता रहता। समझाने बुझाने की सारी बातें नाकाम रहीं।
ज्यादा मना करने पर दी आत्महत्या की धमकी
पति और बेटे की ज्यादा सख्ती पर महिला 29 अप्रैल को अपने प्रेमी के साथ 2 छोटे बच्चों को लेकर अचानक घर से फरार हो गई। काफी समझाने के बाद वह प्रेमी के साथ गांव तो वापस लौट आई लेकिन पति के साथ रहने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। मामला थाने पहुंचा वहां प्रेमी ने बताया कि वह काम करने के लिए बरेली गया था महिला वहां भी पहुंच गई। जब प्रेमी ने महिला को घर वापस जाने के लिए कहा तो वह आत्महत्या की धमकी देने लगी और प्रेमी को अपने साथ ले आई।
पुलिस को नहीं मिली मामले में कोई तहरीर
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में महिला की तरफ से तहरीर नहीं दी गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध का मामला है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने कहा कि शिकायत जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।