scriptयहां थाने और चौकी पर जनता की सुरक्षा आवारा कुत्तों के भरोसे, देखें तस्वीरें | Patrika News
शाहजहांपुर

यहां थाने और चौकी पर जनता की सुरक्षा आवारा कुत्तों के भरोसे, देखें तस्वीरें

पत्रिका संवाददाता ने रात में पुलिस चौकियों और थानों का जायजा लिया तो नजारा चौंकाने वाला था।

शाहजहांपुरMar 16, 2018 / 11:08 am

suchita mishra

UP Police
1/3

यूपी पुलिस की लापरवाही के तमाम किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन शाहजहांपुर जिले में पुलिस की करतूत का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। जैसा कि हम सब जानते हैं कि आम जनता की मदद के लिए थाने और पुलिस चौकियों में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहते हैं, ताकि यदि रात में कोई घटना घटे तो उससे निपटा जा सके। लेकिन शाहजहांपुर के थानों और चौकियों का नजारा कुछ और ही है। यहां जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस नहीं बल्कि आवारा कुत्ते संभालते हैं।

UP Police
2/3

रात में जब पत्रिका कर्मचारी मामले की पड़ताल करने निकले तो देखा कि कोतवाली चौक की राजघाट चौकी राजघाट चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला बल्कि कुर्सी पर बैठा एक कुत्ता चौकी में अपनी ड्यूटी कर रहा था।

UP Police
3/3

कोतवाली सदर बाजार थाने के बंदीग्रह में मौजूद अपराधियों पर निगरानी का जिम्मा भी इन कुत्तों के ही हवाले है।

Hindi News / Photo Gallery / Shahjahanpur / यहां थाने और चौकी पर जनता की सुरक्षा आवारा कुत्तों के भरोसे, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.