scriptPHOTO GALLERY : तस्वीरों में देखें किसानों ने कैसे लगाया जाम | Patrika News
शाजापुर

PHOTO GALLERY : तस्वीरों में देखें किसानों ने कैसे लगाया जाम

प्रदेश में भरपूर खाद होने के बावजूद किसानों को समय से नहीं मिलने के कारण आए दिन किसी न किसी जिले में हंगामा मच रहा है, कहीं सर्वर डाउन होने तो कहीं अन्य कारणों से किसान को खाद नहीं मिल रहा है, ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में हुआ, पिछले दो तीन दिन से परेशान किसानों को जब शुक्रवार को भी खाद नहीं मिला, तो वे आक्रोशित हो गए, उन्होंने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके कारण कई बसों सहित वाहनों का आवागमन रूक गया, इससे यात्रियों सहित आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शाजापुरNov 11, 2022 / 02:17 pm

Subodh Tripathi

photo_2022-11-11_12-47-56.jpg
1/4

सर्वर डाउन होने से परेशान किसान।

photo_2022-11-11_12-47-55.jpg
2/4

हाइवे पर लगाया जाम, काफी देर तक नहीं खुला।

3/4

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।

jammm.jpg
4/4

बीच सडक़ पर मचा हंगामा, नारेबाजी कर किया व्यवस्था का विरोध।

Hindi News / Photo Gallery / Shajapur / PHOTO GALLERY : तस्वीरों में देखें किसानों ने कैसे लगाया जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.