scriptशहर की रोड पर आगे-आगे चीता दौड़ा, पीछे-पीछे गाड़ी, देखें वीडियो | MP NEWS Kuno National Park Cheetah Found Roaming the City Road Sheopur Video Viral | Patrika News
श्योपुर

शहर की रोड पर आगे-आगे चीता दौड़ा, पीछे-पीछे गाड़ी, देखें वीडियो

MP NEWS: कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से खुले जंगल में छोड़े गए चीते अग्नि के श्योपुर शहर की सड़क पर घूमते एक और वीडियो आया सामने…।

श्योपुरDec 25, 2024 / 05:14 pm

Shailendra Sharma

sheopur
MP NEWS: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों वायु और अग्नि में से अग्नि चीता इन दिनों जंगल छोड़कर श्योपुर शहर में घूम रहा है। चीते अग्नि के शहर की गलियों और सड़कों पर घूमते हुए वीडियो सामने आए हैं। चीते ने एक मादा डॉग का शिकार भी किया है जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। डॉग का शिकार करने के बाद चीता प्रबंधन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि चीता जंगल से काफी दूर घूम रहा है।
देखें वीडियो-

आगे आगे चीता, पीछे पीछे गाड़ी

मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात श्योपुर शहर की सड़क पर चीते के भागते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चीता अग्नि रोड पर आगे आगे दौड़ता दिख रहा है और उसके पीछे-पीछे एक गाड़ी चल रही है जिसमें बैठे लोगों ने इस वीडियो को बनाया है। काफी देर तक चीता रोड पर दौड़ता दिख रहा है, ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें

एमपी में 232 सरकारी बाबू-अधिकारी पर लटकी तलवार, 24 की नौकरी जाना तय



कूनो की तरफ जंगल में लौटा चीता

बताया जा रहा है कि चीता अग्नि बुधवार को कलेक्ट्रेट के आगे से निकलकर कूनो की तरफ जंगल में चला गया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी वह गोरस कलमी के बीच भीमलत गांव के पास है। कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम इस चीते को ट्रैक कर रही है। बता दें कि बीते दिनों भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें चीता कॉलेज के पास कच्ची सड़क पर जाते हुए दिखाई दिया था।

Hindi News / Sheopur / शहर की रोड पर आगे-आगे चीता दौड़ा, पीछे-पीछे गाड़ी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो