एमपी में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, घर में घुसकर परिवार को बेरहमी से पीटा, महिलाओं तक से की बदसुलूकी
BJP Leader Narayan Yadav : भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने मोहल्ले में बच्चों के विवाद में अपने पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की है।
भाजपा नेता की गुंडागर्दी (Photo Source- Viral Video)
BJP Leader Narayan Yadav : इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार को अपनी ही पार्टी के नेताओं की करतूतों का खामियाजा लगातार भुगतना पड़ रहा है। फिर भले ही वो कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया पर दिया अपमानजनक बयान हो या महिला के साथ दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक कृत्य करते मंदसौर से भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का मामला हो। अब ऐसा ही एक और मामला सूबे के अशोकनगर जिले से सामने आया है। यहां एक और भाजपा नेता की करतूत ने पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
जिले के देहात थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने मोहल्ले में बच्चों के विवाद में अपने पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इस मामले का खुलासा घटना स्थल पर लगे एक सीसीटीवी से हुआ है। फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद देहात थाना पुलिस ने दबंग भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कांग्रेस का हमला
देखिए बीजेपी नेता की दबंगई की इंतिहा!
अशोकनगर में बीजेपी नेता लक्ष्मीनारायण यादव ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की!
भाजपा नेता की गुंडागर्दी बया करता वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर भाजपा और सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से वीडियो पोस्ट किा, साथ ही लिखा है- ‘देखिए बीजेपी नेता की दबंगई की इंतिहा! अशोकनगर में बीजेपी नेता लक्ष्मीनारायण यादव ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की! ये है सत्ता के नशे में चूर नेताओं का असली चेहरा!
पूर्व विधायक बोले- सत्ता का नशा दिमाग पर हावी
अशोकनगर में भाजपा नेता द्वारा रात में घर में घुसकर महिला के साथ बदसलुखी और मारपीट की गई। भाजपा में नेता कितना नीचे गिर चुके हैं, ये सत्ता का नशा उनके दिमाग़ पर हावी हो चुका है।
"जिसको अपनी ऊँचाई पर गुरूर है, वो भी एक दिन ज़मीन पर आता है, किस्मत का खेल है ये, यहाँ हर सिकंदर हार… pic.twitter.com/dcZ5JC0F6M
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा में नेता कितना नीचे गिर चुके हैं, सत्ता का नशा उनके दिमाग पर हावी हो चुका है।
इस बात पर हुआ विवाद!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर की तुलसी सरोवर कॉलोनी में भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के पड़ोस में धर्मेंद्र कुशवाह रहते हैं। दोनों के बीच विवाद की शुरुआत शुक्रवार को गली में बच्चों के साइकिल चलाने की बात पर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बड़ो के बीच पहुंच गया। इस दौरान आरोपी बीजेपी नेता लक्ष्मी नारायण अपने कई साथियों के साथ पड़ोसी जितेंद्र कुशवाह के घर में घुसे और उनके छोटे भाई धर्मेंद्र कुशवाह को घर से खींचकर बाहर ले आए और उसके साथ गली में जमकर मारपीट की।
CCTV में कैद हुई घटना
इस दौरान भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने युवक को बचाने आई उसके घर की महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की। ये पूरी घटना घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
मारपीट का शिकार हुए परिवार का आरोप है कि, भाजपा नेता के बेटा गली में बड़ी लापरवाही पूर्वक साइकिल चला रहा था, जो दूसरे के साथ साथ खुद को भी चोटिल कर सकता था, बस इसी के चलते उसे गली में लापरवाही पूर्वक साइकिल चलाने से मना किया था, जिसपर भाजपा नेता की ओर से बच्चे को समझाने के बजाए इतना विवाद खड़ा किया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि, हमारे द्वारा बच्चे से कहने के बाद पहले तो भाजपा नेता ने घर में आकर जमकर गालीगलौच की, इससे भी उनका मन नहीं भरा तो कुछ देर बाद वो अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आए और घर में घुसकर उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की।
खुद के बचाव में क्या बोले भाजपा नेता
वहीं, दूसरी तरफ घटना को लेकर भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण ने अपने बचाव में कहा कि उनके बेटे को पड़ोसी परिवार ने पीटकर अपने घर में बैठा लिया था। वो सिर्फ अपने बेटे को लेने वहां गए थे और विवाद की स्थिति में बेटे को दो चांटे मारकर शांत कराया था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बावजूद भाजपा नेता ने किसी के भी साथ मारपीट करने की बात से साफ इंकार कर दिया है।
हालांकि, CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस परिवार की शिकायत पर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने, मारपीट, महिलाओं से अभद्रता समेत विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पार्टी ने भी जारी किया कारण बताओ नोटिस
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्मी नारायण को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि वायरल वीडियो में महिलाओं और अन्य लोगों से मारपीट करते हुए दिखाई देना पार्टी की नीति और सिद्धांतों के विरुद्ध है। जवाब नहीं देने की स्थिति में संगठनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Hindi News / Ashoknagar / एमपी में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, घर में घुसकर परिवार को बेरहमी से पीटा, महिलाओं तक से की बदसुलूकी