भाजपा विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला, मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले- ‘..पेशाब बंद करवा दूंगा’
MLA Pritam Lodhi Attack : प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए निशाना साधा। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी विवादित बयान दिया है।
MLA Pritam Lodhi Attack : रानी अवंतिबाई लोधी बलिदान दिवस पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली पिछोर सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर माधव चौक पर आमसभा की और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी प्रभारी प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा है। लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी विवादित बयान दिया है। लोधी ने कहा कि, अधिकारियों ने हमारे काम नहीं किए तो मैं उनके नल, बिजली के कनेक्शन काट दूंगा और उनका पानी तो छोड़ो पेशाब तक बंद करा दूंगा।
प्रीतम लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने एसपी के साथ-साथ कलेक्टर तक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा- मैंने एसपी के खिलाफ विधानसभा में बोला था और इस बार मैं विधानसभा नहीं चलने दूंगा। एसपी हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रहा। वो पूर्व विधायक के ईशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, जब 30 साल तक कांग्रेस के कार्यकर्ता कंट्रोल और स्व सहायता समूह चलाते रहे तो अब हमारे कार्यकर्ता भी इस काम को संभालेंगे।
विधायक से पूछा कि पहलगाम में इतनी बड़ी आतंकी घटना हो गई और तमाम लोग कार्यक्रम निरस्त कर दिए और आप शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इसपर प्रीतम लोधी ने जवाब दिया कि, ‘मैं पहले ही दो बार ये कार्यक्रम निरस्त कर चुका हूं। कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी और हमने सबसे पहले पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि अप्रित की है, फिर कार्यक्रम का आगाज किया है।
30 साल से पिछोर गुलाम था
पिछोर को जिला बनाने की मांग करते हुए विधायक लोधी अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी आए। माधव चौक में आमसभा में कहा कि लोधी समाज के कई विधायक हैं और जिन क्षेत्रों में लोधी ज्यादा है वहां पर विधायक बन सकते हैं। ऐसे में हमारे समाज को अधिक से अधिक मौका देना चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि 30 साल से पिछोर गुलाम था, बड़ी मेहनत कर आजाद कराया है।
एसपी फिर से पिछोर को गुलाम बनाना चाहता था और जो कांग्रेस के लोग खत्म हो गए थे, उनको फिर जिंदा कर रहे है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और पिछोर को गुलाम नहीं होने देंगे, पिछोर को जिला बनाएंगे। लोधी ने कहा कि, अगर पिछोर को जिला नहीं बनाया गया तो वो दिल्ली तक पद यात्रा करेंगे। हमारी सरकार तो सही काम कर रही है, लेकिन अधिकारी मनमानी में जुटे हैं।
Hindi News / Shivpuri / भाजपा विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला, मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले- ‘..पेशाब बंद करवा दूंगा’