scriptरिश्वतखोर को ऐसे पकड़ती है छापामार टीम, यहां देखें Live Video | EOW raid team caught bribe taker see live video | Patrika News
शिवपुरी

रिश्वतखोर को ऐसे पकड़ती है छापामार टीम, यहां देखें Live Video

EOW raid : स्वास्थ्य विभाग का ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया। पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग सामने आई। देखें किस तरह रिश्वतखोर के हाथ हो जाते हैं लाल। EOW ग्वालियर ने की है कार्रवाई..।

शिवपुरीFeb 25, 2025 / 02:06 pm

Faiz

EOW raid
EOW raid : छापामार टीमों की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सूबे के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। ये कार्रवाई ग्वालियर EOW टीम के द्वारा की गई है।
जानकारी के मुताबिक सीएचओ रिंका लोधी से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया ने पीबीआई और जन आरोग्य के कार्य सहित अन्य कार्य का भुगतान करने के नाम पर 10 प्रतिशत राशि 24500 की रिश्वत की मांग की गई थी। सीएचओ रिंका लोधी ने इसकी शिकायत ग्वालियर ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी।

ऐसे की जाती है रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई

इसके बाद जब आज मंगलवार को सीएचओ रिंका लोधी पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में स्थित बीपीएम के दफ्तर में रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए देने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया के पास पहुंची। तभी उनके हाथ में रिश्वत की रकम देते वक्त छापामार टीम ने रंगे हाथों ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया को पकड़ लिया। टीम द्वारा जब ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया के हाथ धुलाए तो उनके हाथ रंगे हुए पाए गए। ये पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। सामने आए वीडियो में आप छापामार टीम की रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया देख सकते हैं। फिलहाल, टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Shivpuri / रिश्वतखोर को ऐसे पकड़ती है छापामार टीम, यहां देखें Live Video

ट्रेंडिंग वीडियो