भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर ‘जल सेवा’ (Photo Source- Patrika Input)
संजीव जाट की रिपोर्टJal Seva :मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास रेल्वे स्टेशन पर तेज धूप में पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे यात्रियों को सामाजिक संस्था रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के सदस्य जनसहयोग से ठंडा पानी पिलाकर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। साथ ही यात्रियों की बोलत में ठंडा पानी भर रहे हैं। स्टेशन पर आने वाले लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बाद भी जलसेवा कर रहे इन लोगों का काम काबिले तारीफ है।
नि:स्वार्थ भाव से ठंडा पेयजल पिलाने वाले समिति के सदस्यों की मेहनत और परोपकार आमजन में चर्चा का विषय है। यात्री तथा आमजन इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी सेवा कर रहे समिति के सदस्यों द्वारा जनसहयोग से नियमित वाटर कैंपर मंगाए जा रहे हैं।
यात्रियों के लिए लगाए वाटर कूलर
रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का स्टॉपेज कराने सहित यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए प्रयासरत सामाजिक संस्था रेलवे सुविधा संघर्ष समिति जलसेवा में जुटी हुई है। यात्रियों को चौबीस घंटे ठंडे पेयजल की उपलब्धता के लिए स्थाई प्याऊ और वाटर कूलर समिति ने जनसहयोग से प्लेटफार्म पर लगवाए हैं। ट्रेनों के बदरवास स्टेशन पर आते ही समिति सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म पर एवं बोगियों के अंदर जाकर यात्रियों को सेवा भावना से कैपर का शीतल और ठंडा पेयजल पिलाकर जलसेवा का काम कर रहे हैं।
नगर के लोग भी इनकी इस सेवा में सहभागी बनकर जलसेवा में हाथ बंटा रहे हैं। इस सेवा का उद्देश्य यही है कि बदरवास से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।
बदरवास स्टेशन पर चल रही इस जलसेवा से आम यात्री खुश हैं, क्योंकि रास्ते में पानी खरीदकर पीना लोगों की समस्या है। स्टेशनों पर भी ट्रेन कम रुकने से पानी पीना और खाली बोतल भरना नहीं हो पाता है। ऐसे यात्रियों के लिए बदरवास स्टेशन पर समिति द्वारा आरओ केंपर का नि:शुल्क ठंडा जल डिब्बे में ही उपलब्ध कराए जाने से उनकी प्यास बुझ रही है। भीषण गर्मी में ऐसे सेवा भाव को देखते हुए यात्री प्रफुल्लित और गदगद होकर जलसेवा की तारीफ कर दुआएं दे रहे हैं।
Hindi News / Shivpuri / भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर ‘जल सेवा’, यात्रियों को सेवा भाव से पिलाया जा रहा ठंडा पानी