scriptभारी बारिश को देखते हुए इस जिले में 19 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी | mp news Due to Heavy Rain Holiday Declared in shivpuri on July 19 Official Order Issued | Patrika News
शिवपुरी

भारी बारिश को देखते हुए इस जिले में 19 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते 19 जुलाई की छुट्टी घोषित की गई है।

शिवपुरीJul 18, 2025 / 06:12 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शिवपुरी में बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गई है। पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़क बंद हो गई। बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में 19 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी है।

19 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

शिवपुरी जिले में बारिश के कारण शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएससी व सीबीएसई से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के 19 जुलाई की छुट्टी घोषित की गई है।
mp news

आज इन जिलों में स्कूल बंद रही

भारी बारिश के चलते शुक्रवार को छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज जिलों की स्कूलों में छुट्टी रही।



पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश छतरपुर जिले में हुई। खजुराहो में 6 इंच, सतना में 5.7 इंच, नौगांव में 5.2 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Shivpuri / भारी बारिश को देखते हुए इस जिले में 19 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो