19 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल
शिवपुरी जिले में बारिश के कारण शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएससी व सीबीएसई से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के 19 जुलाई की छुट्टी घोषित की गई है।
आज इन जिलों में स्कूल बंद रही
भारी बारिश के चलते शुक्रवार को छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज जिलों की स्कूलों में छुट्टी रही।पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश छतरपुर जिले में हुई। खजुराहो में 6 इंच, सतना में 5.7 इंच, नौगांव में 5.2 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।