27 जून को हुई शादी, 28 जून को रिश्ता खत्म
शिवपुरी के करैरा तहसील की रहने वाली युवती की शादी यूपी के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव निवासी युवक धर्मेन्द्र राजपूत से हुई थी। धर्मेन्द्र की शादी नहीं हो रही थी और उसके पिता को गांव के ही रहने वाले एक परिचित ने शिवपुरी के करैरा की लोधी समाज की एक लड़की के बारे में बताया था। बातचीत आगे बढ़ी तो युवती के भाई ने 50 हजार रूपये लेकर शादी करने की बात कही। धर्मेन्द्र के पिता तैयार हो गए और 20 हजार रूपये एडवांस दे दिए। 27 जून को युवती के साथ धर्मेन्द्र की झांसी में एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। लेकिन एक दिन बाद ही 28 जून को धर्मेन्द्र ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया।समधी-समधन में हुई मोहब्बत तो घर से भागे, बारिश आते ही लव स्टोरी में आया ट्विस्ट…
जाति पता चली तो 18 घंटे में शादी तोड़ी
शादी के तुरंत बाद ही युवती का भाई 50 हजार रूपये की मांग करने लगा। जिससे विवाद हो गया और इसी बीच उसने शराब पी ली। शराब के नशे में युवती के भाई ने कहा कि वो दूसरी समाज से हैं जैसे ही दूसरी समाज से युवती के होने का पता चला तो धर्मेन्द्र के परिजन ने विरोध किया तो युवती का भाई भाग गया। इसके बाद धर्मेन्द्र युवती को घर लेकर गया लेकिन दुल्हन ने खाना-पीना छोड़ दिया। शादी के 18 घंटे बाद 28 जून को धर्मेन्द्र युवती को लेकर थाने पहुंचा और वहां दोनों के परिजन को पुलिस ने बुलाया। दोनों परिवारों की रजामंदी से रिश्ता खत्म कर दिया गया।