MP NEWS: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़ लिया है जिन्होंने चाचा के साथ बाइक से लौट रही छात्रा पर पहले तो भद्दे कमेंट्स किए थे और फिर जब चाचा ने विरोध किया था तो उसके साथ सरेराह बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों का जुलूस भी निकाला ।
विनेगा गांव के रहने वाला एक युवक अपनी 16 साल की भतीजी को कोचिंग से लेकर बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था। रास्ते में ग्वालियर बायपास संध्या ग्रीन व्यू के सामने रोड पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने नाबालिग छात्रा को देखकर उस पर अभद्र कमेंट किए। जब चाचा ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार आरोपी युवकों ने चाचा को लात-घूंसों, बेल्ट व पत्थर उठाकर जमकर पीटा था। हालांकि तब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को खत्म कराया था और एक बदमाश राजा पुत्र बल्लू शाक्य निवासी कमलागंज को पकड़ कर पहले तो उसकी पिटाई की थी और फिर पुलिस के हवाले किया था।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चाचा-भतीजी के साथ हुई इस घटना का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ये वीडियो कुछ ही देर में काफी वायरल हो गया था और पूरे जिले में घटना को लेकर लोगों का गुस्सा सामने आया। लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। इधर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर दो और आरोपियों तोयत पुत्र राजू खान व इरफान उर्फ फैजान पुत्र सिराज खान निवासीगण इंद्रा कॉलोनी को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी अज्जू उर्फ उस्मान पुत्र अख्तर खान निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा अभी फरार है।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर खैर खबर ली। इसके बाद जुलूस की शक्ल में आरोपियों को पहले जिला अस्पताल ले गए। यहां पर उनका मेडिकल कराने के बाद पैदल ही एसडीएम कार्यालय पहुंचे। पूरे जुलूस के दौरान 5 सैकड़ा से अधिक लोग खुद व खुद वहां मौजूद रहे जो कि कोतवाली से लेकर अस्पताल और फिर एसडीएम कार्यालय भी पहुंचे। जुलूस के दौरान पहली बार पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग दिखाई दिए। इधर घटना को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जो कि आरोपियों को सुरक्षा घेरे में ही अस्पताल व एसडीएम कार्यालय तक ले गए। जुलूस के दौरान आरोपी यह बोलते हुए दिखाई दिए कि लडक़ी छेडऩा पाप है और पुलिस हमारी बाप है।