scriptBasic Education: फर्जी शिक्षक बताकर रिक्शा चालक को भेजा 51 लाख की नोटिस, पूरा मामला जानकर आपके होश उड़ जाएंगे | Patrika News
श्रावस्ती

Basic Education: फर्जी शिक्षक बताकर रिक्शा चालक को भेजा 51 लाख की नोटिस, पूरा मामला जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Basic Education: बेसिक शिक्षा विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। विभाग के अधिकारियों ने फर्जी शिक्षक बताकर एक रिक्शा चालक को 51 लाख 63 हजार 53 रुपये की नोटिस भेज दिया। रिक्शा चालक अनपढ़ था। जब उसने यह नोटिस दूसरे से पढ़ाई तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। यह पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

श्रावस्तीDec 24, 2024 / 02:54 pm

Mahendra Tiwari

Basic Education

हाथों में नोटिस लिए रोता रिक्शा चालक

Basic Education: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने में सफल रहे तमाम अध्यापकों की अब जांच में पोल खुल रही है। तमाम ऐसे शिक्षक हैं। जो एक दशक तक नौकरी कर चुके हैं। जांच के बाद उन्हें अब विभाग बर्खास्त कर रहा है। तथा दिए गए वेतन की रिकवरी के लिए उन्हें नोटिस दी जा रही है। श्रावस्ती जिले में भी ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं। यहां जांच अभी चल रही है। ऐसे में एक फर्जी शिक्षक के मामले में विभाग ने रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर 51 लाख से अधिक रुपए की नोटिस भेज दी। जिससे हड़कंप मच गया।
Basic Education: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गांव गोड़पुरवा के रहने वाले मनोहर लाल यादव दिल्ली में रहकर रिक्शा चलाने का काम करते है। वह बिल्कुल पढ़े-लिखे नहीं है। यहां तक की अपना नाम भी नहीं लिख पाते हैं। उनका पूरा परिवार गांव में रहता है। बीते करीब 5 दिन पहले उन्हें रजिस्टर्ड डाक के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग से एक नोटिस मिली। जब वह नोटिस उस अनपढ़ व्यक्ति ने दूसरे से ले जाकर पढाया तो वह दंग रह गया। गांव आसपास पड़ोस में जिसने भी यह बात सुनी सभी लोग विभाग को कोसते हुए नजर आए। अब रिक्शा चालक नोटिस लेकर दर-दर भटक रहा है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस निरस्त कर दी गई है। लेकिन विभाग की इस लापरवाही पर सवाल तो उठ ही रहे हैं।

फर्जी शिक्षक के नाम पर अनपढ़ रिक्शा चालक को भेजा नोटिस

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रिक्शा चालक को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील के गांव सीहमई के रहने वाले सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मन बहादुर सिंह के नाम पते पर रिक्शा चालक मनोहर यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय नव्वा पुरवा में सहायक शिक्षक के पद पर फर्जी तरीके से नियुक्त थे। उसके द्वारा बीते 14 जुलाई वर्ष 2020 तक 51 लाख 63000 रुपये वेतन के रूप में लिया गया है। उसे वो हफ्ते भर में श्रावस्ती के कोषागार में जमा कर दें। अन्यथा वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी
यह भी पढ़ें

Public holiday 2025: खुशखबरी: नये वर्ष में छुट्टियों की भरमार, छुट्टी घोषित, देखे नई लिस्ट

रिक्शा चालक मनोहर यादव ने रोते हुए बताया रिक्शा चलाते-चलाते हाथों में छाले पड़ गए

श्रावस्ती जिले के जिस विद्यालय के नाम का जिक्र करके मनोहर यादव को नोटिस भेजी गई है वहां के वर्तमान अध्यापक का कहना है कि इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जबकि मनोहर यादव ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया कि मैं दिल्ली में रहकर रिक्शा चला कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता हूं। मेरे हाथ देख लीजिए इसमें कितने छाले पड़ गए हैं। उसने कहा जब से नोटिस मिला है तब से खाना नहीं खाया हूं। हालांकि विभाग की जिम्मेदारों का कहना है कि नोटिस निरस्त कर दी गई है।

Hindi News / Shravasti / Basic Education: फर्जी शिक्षक बताकर रिक्शा चालक को भेजा 51 लाख की नोटिस, पूरा मामला जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो