Shravasti News:
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के पटखौली कला गांव में एक नाबालिक लड़की 17 वर्ष का शव सोमवार को उसके कमरे में फांसी से लटकता मिला। 18 अप्रैल को किशोरी की तिलक थी। जबकि 30 अप्रैल को शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच अचानक बेटी ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां के आरोप ने तो बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मां का आरोप छेड़छाड़ से परेशान होकर बेटी ने दे दी जान
मृतका की मां ने बताया कि बेटी के साथ तीन से चार बार छेड़छाड़ हो चुकी है। बताया जाता है कि रविवार को वह दवा लाने गई थी। लौटते समय गांव के दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। शाम को लौट कर जब वह वापस घर पहुंची तो उसने रोते हुए अपनी मां को पूरी कहानी बताई। मृतका के मां का आरोप है कि इससे पहले भी उसकी बेटी के साथ कई बार इन युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। शाम को लौटने पर उसने अपनी मां से इसकी शिकायत पुलिस में करने के लिए कहा। लेकिन रात का समय था। मां घर पर अकेली थी ऐसे में उसने समझाया कि सुबह इसकी शिकायत की जाएगी। इतना सुनते ही बेटी अपने कमरे में चली गई। उसने खाना भी नहीं खाया। इसके बाद दरवाजा बंद कर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।
गांव के दो युवकों पर आरोप, घटना के समय मृतिका का भाई और पिता परदेस था
बेटी के साथ जब छेड़छाड़ हुई तो उसने अपनी मां को बताया कि यदि शिकायत करके कार्रवाई नहीं कराई तो वह अपनी जान दे देगी। मां की यह मजबूरी थी कि वह घर पर अकेली थी। मृतका के भाई और पिता परदेस में मेहनत मजदूरी करते थे। गांव के ही दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप है। Gonda: पति लुधियाना में तीन बच्चों की मां ने गांव के युवक से कर ली शादी, अब पुलिस के सामने कह दी ऐसी बात दंग रह गए लोग
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।