Shravasti News:
श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न थाना कटरा बाजार के गांव गोपालपुर के मजरा होलईपुरवा के रहने वाले लवकुश 21 वर्ष पुत्र नान्हे और उसका छोटा भाई रंजीत 19 वर्ष के बीच घर की मोटरसाइकिल को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद बड़ा भाई गुस्से में आकर गांव से थोड़ी दूर खेत में बने कुएं में जाकर कूद गया। पीछे से उसका छोटा भाई उसे बचाने के चक्कर में वह भी कुएं में कूद गया। दोनों भाई पानी अधिक होने के कारण कुएं में डूब गए। हल्ला सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए आनंन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी बड़े भाई लवकुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे भाई को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
दो सगे भाइयों की मौत से गांव में पसरा मातम, गम में बदल गई होली की खुशियां
दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम फैल गया है। होली की खुशियां गम में बदल गई। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 को दी। सूचना पर डायल 112 के साथ-साथ कटरा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बोले- दोनों भाइयों के बीच घर की बाइक को लेकर हुआ विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि आज करीब 3 बजे के आसपास डायल 112 को सूचना मिली कि दो सगे भाई कुएं में डूब गए हैं। डायल 112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकला गया। जहां पर एक भाई की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच घर की मोटरसाइकिल को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद बड़ा भाई जाकर कुएं में कूद गया। उसे बचाने के चक्कर में पीछे से छोटा भाई भी कुएं में कूद गया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।