scriptSidharthnagar News: फंदे से लटकी अफसर की मॉडल बीबी, सुसाइड नोट में लिखी… | Sidharthnagar News: Officer's model wife hanged herself after writing a suicide note, | Patrika News
सिद्धार्थनगर

Sidharthnagar News: फंदे से लटकी अफसर की मॉडल बीबी, सुसाइड नोट में लिखी…

ईओ सन्दीप कुमार की शादी 2017 में हुई थी। 2022 में अंशी ने इटवा ईओ के पद पर तैनात संदीप कुमार से तलाक ले लिया था। वह करीब डेढ़ माह पहले दुबारा ईओ के पास आकर रहने लगी। उसका शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

सिद्धार्थनगरOct 22, 2024 / 04:41 pm

anoop shukla

इटवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार की तलाकशुदा पत्नी अंशी सोनी की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थि‍ति‍यों में मौत हो गई।अंशी का शव ईओ के घर में ही बेड पर पड़ा म‍िला। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद क‍िया है। इसमें लिखा था, ”मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मेरी मौत के बाद किसी को फंसाया न जाए।” सुसाइड नोट में अंशी ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुल‍िस मामले को संद‍िग्‍ध मानते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

रायबरेली की थी अंशी, ले चुकी थी अधिकारी से तलाक

ईओ संदीप कुमार ने बताया क‍ि अंशी का घर रायबरेली जिले के मिल रोड थाना क्षेत्र के आम्बेडकर नगर मोहल्ले में था। ईओ के अनुसार, 2017 में उन्होंने अंशी से लव मैर‍िज की थी, लेकिन उनकी शादी अधिक दिनों तक नहीं चली। 2022 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद अंशी दिल्ली में दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थीं, लेकिन इधर डेढ़ महीने पहले वह फिर उनके पास चली आईं और साथ रहने लगी थीं।

मॉडलिंग में हुई असफल, डिप्रेशन में आई अंशी

ईओ के अनुसार, अंशी मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बना रही थीं। वह कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रही थीं। वहां सफलता न मिलने पर मानसिक तनाव की शिकार हो गयी थीं। असफल होने पर वह डिप्रेशन में चली गयी थीं। काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था। संदीप ने बतया क‍ि अंशी के मायके के लोग भी उन्हें पास रखने को तैयार नहीं थे। इसकी वजह से उसने मदद मांगी और उन्‍होंने अपने घर में रख ल‍िया।

बिस्तर पर मिला सुसाइड नोट, खुद को बताया जिम्मेदार

पुलिस के पहुंचने पर मृतका के बेड के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा हुआ था कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मेरी मौत के बाद किसी को फंसाया न जाए। सुसाइड नोट में अंशी ने अपनी मृत्यु का खुद जिम्मेदार बताया है। इसमें मृतका का हस्ताक्षर व तिथि अंकित नहीं है। पुलिस इसे भी संदिग्ध मान रही है। पुलिस इसे जांच के लिए भी भेजेगी।बता दें, इटवा में ईओ पद तैनात संदीप कुमार इंद्रानगर मोहल्ले में शैलेंद्र कुमार राय के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। अंशी उन्‍हीं के साथ रह रही थीं। ईओ ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना के समय वह घर से बाहर थे। शाम करीब पांच बजे कमरे पर पहुंचे तो उनकी पूर्व पत्नी का शव कमरे के छत में लगी कुंडी से लटका था। उन्होंने शव को अपने ड्राइवर व अन्य सहयोगी की मदद से नीचे उतारा। पुलिस के पहुंचने पर मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा था।

Hindi News / Sidharthnagar / Sidharthnagar News: फंदे से लटकी अफसर की मॉडल बीबी, सुसाइड नोट में लिखी…

ट्रेंडिंग वीडियो