Big Breaking: आदमखोर भालू का ‘अटैक’, 3 किसानों की मौत, मचा हड़कंप
bear attack: संजय टाइगर रिजर्व मड़वास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में आदमखोर भालू ने किसानों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। (mp news)
bear attack kills three farmers in sidhi
(फोटो सोर्स- Patrika.com)
mp news: सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व मड़वास वन परिक्षेत्र अंतर्गत वस्तुआ गांव में एक भालू ने किसानों के मवेशी पर हमला कर दिया। बचाव करने किसान गया तो भालू ने मवेशी को छोड़ किसान पर हमला कर दिया। भालू यहां भी नहीं रुका, उसने किसानों को बचाने के लिए ग्रामीणों पर भी हमला किया। (bear attack)
‘बघीरा’ के हमले से दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान एक और किसान की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की है।
ग्रामीणों ने किया पलटवार, गांव पहुंची पुलिस
भालू के इस तरह हमले से गांव में हड़कंप मच गया और सभी ग्रामीण एकत्रित होकर घेराबंदी करते हुए भालू को मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन एवं पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं। भालू के हमले से दो पालतू मवेशी भैंस भी गंभीर हालत में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार है जब भालू ने इस तरह लोगों पर हमला किया है।
इन ग्रामीणों की हुई मौत, घायल होने वालों के नाम
मृतक बब्बू यादव पिता गोपाल यादव उम्र 65 वर्ष और दीनबंधु साहू पिता देवशरण साहू उम्र 65 वर्ष। घायल संतोष यादव पिता बब्बू यादव उम्र 43 वर्ष की अस्पताल पहुंचने पर मौत। मनीष साहू पिता दीनबंधु साहू तथा तेजबली सिंह पिता रामा का उपचार जारी,हालत गंभीर। सभी बस्तुआ चौकी मड़वास वन परिक्षेत्र मड़वास बफर जोन मेढकी दक्षिण बीट के निवासी है।
Hindi News / Sidhi / Big Breaking: आदमखोर भालू का ‘अटैक’, 3 किसानों की मौत, मचा हड़कंप