scriptएमपी में टीआई पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारी तक पहुंची शिकायत | mp news girl made serious allegations against TI complaint reached the officer | Patrika News
सीधी

एमपी में टीआई पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारी तक पहुंची शिकायत

mp news: युवती का आरोप बिना किसी अपराध के मुझे दो दिन थाने में बुलाया, गलत तरीके से टच कर की गंदी बातचीत..।

सीधीApr 10, 2025 / 09:53 pm

Shailendra Sharma

sidhi
mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पर एक युवती ने छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। युवती ने एसडीओपी से लिखित में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि उसे बिना किसी अपराध के दो दिन थाने में बुलाया गया और सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बैठाए रखा इसी दौरान टीआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जेल भेजने की धमकी भी दी। वहीं युवती के आरोपों को टीआई ने झूठा बताया है।

टीआई पर छेड़छाड़ का आरोप

पीड़ित युवती चुरहट थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है। चुरहट एसडीओपी से लिखित में शिकायत करते हुए युवती ने चुरहट टीआई अतर सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि बिना किसी अपराध के उसे अलग-अलग दो दिन थाने में टीआई अतर सिंह ने बुलवाया और सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक थाने में बैठाए रखा। उसे टीआई ने कई बार गलत इरादे से छुआ और शारीरिक संबंध बनाने के बारे में पूछते रहे।

यह भी पढ़ें

बेटी ने पिता को चाय में मिलाकर पिलाई नींद की दवा फिर प्रेमी को बुलाया घर…



आरोपों को टीआई ने बताया झूठा

पीड़ित युवती का ये भी कहना है कि जिस वक्त टीआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की तब थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। युवती ने दावा किया है कि इस पूरे मामले की जांच थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में की जा सकती है। वहीं इन आरोपों पर चुरहट टीआई अतर सिंह का कहना है कि युवती का भाई एक लड़की को भगा ले गया है, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही है। मैं महिला सब इंस्पेक्टर को लेकर एक दिन पूछताछ के लिए उसे थाने लाया था, जहां पूछताछ की गई। इसके बाद से 1 अप्रैल से लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Hindi News / Sidhi / एमपी में टीआई पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारी तक पहुंची शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो