टीआई पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ित युवती चुरहट थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है। चुरहट एसडीओपी से लिखित में शिकायत करते हुए युवती ने चुरहट टीआई अतर सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि बिना किसी अपराध के उसे अलग-अलग दो दिन थाने में टीआई अतर सिंह ने बुलवाया और सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक थाने में बैठाए रखा। उसे टीआई ने कई बार गलत इरादे से छुआ और शारीरिक संबंध बनाने के बारे में पूछते रहे।
आरोपों को टीआई ने बताया झूठा
पीड़ित युवती का ये भी कहना है कि जिस वक्त टीआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की तब थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। युवती ने दावा किया है कि इस पूरे मामले की जांच थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में की जा सकती है। वहीं इन आरोपों पर चुरहट टीआई अतर सिंह का कहना है कि युवती का भाई एक लड़की को भगा ले गया है, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही है। मैं महिला सब इंस्पेक्टर को लेकर एक दिन पूछताछ के लिए उसे थाने लाया था, जहां पूछताछ की गई। इसके बाद से 1 अप्रैल से लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है।