scriptगाना सुनकर टूटी दरोगा जी की नींद तो डीजे वाले को भेज दिया जेल, वीडियो हुआ वायरल | mp news inspector lost his sleep after listening to song DJ was sent to jail, video went viral | Patrika News
सीधी

गाना सुनकर टूटी दरोगा जी की नींद तो डीजे वाले को भेज दिया जेल, वीडियो हुआ वायरल

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से हैराने करने वाला मामला सामने आया है। जहां दरोगा जी ने नींद टूटने पर डीजे वाले सहित कई अन्य लोगों को घसीटकर जेल भेज दिया।

सीधीFeb 04, 2025 / 03:18 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गया था। जिससे पुत्र अपने सेवानिवृत्त पिता को गाजे बाजे के साथ जश्र मनाते हुए घर ले जा रहे थे। इसी दौरान डीजे की आवाज सो रहे चुरहट थाना प्रभारी के कान में गूंजी तो उनकी नींद में दखल पैदा हो गया, जो उनको नागवार गुजरा। जश्र में शामिल सेवानिवृत्त कर्मचारी के पुत्र सहित उसके साथियों का बाल पकडक़र घसीटते हुए थाना पहुंचा दिए और कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर जेल भिजवा दिया गया।
इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर अपनी सफाई में थाना प्रभारी बता रहे हैं कि वायरल किया जा रहा वीडियो अधूरा हैं, इसमें पूरे घटना क्रम को छिपाया गया है।

बताया गया कि चुरहट थाना अंतर्गत मिसिरगवां गांव निवासी गणपति पटेल पीएचई विभाग में कर्मचारी थे। उनके सेवानिवृत्त होने पर आर्यन पटेल अपने साथी प्रकाश पटेल, कार्तिक पटेल सहित अन्य के साथ जा था। पिता को भी डीजे में डांस कराते हुए ले जा रहे थे।
जैसे ही काफिला 31 दिसंबर दोपहर करीब चार बजे पुलिस कॉलोनी चुरहट पहुंचा, उस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा नीद में थे, डीजे के तेज आवाज के कारण उनकी नींद खुल गए और वे गुस्से में आ गए, बाहर निकलकर गाली-गलौज करते हुए थाना से पुलिस बल को बुलवाकर आर्यन पटेल व उसके साथ प्रकाश व कार्तिक पटेल को डीजे वाले वाहन में बिठाकर थाना भेज दिए। जिनके खिलाफ मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

घटना की करीब चार मिनट की वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी कुछ अलग ही कारण बयां कर रहे हैं। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियो 50 मिनट की है, जो वायरल किया जा रहा है, वह क्राप करके अपनी सुविधा अनुसार प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त गणपति पटेल के काफिले में शामिल कुछ लोग मादक पदार्थ का सेवन किया थे, जो पुलिस लाइन से गुजर रहे थे।
छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, डीजे की तेज आवाज के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जिस पर कॉलोनी में रहने वाले कुछ पुलिसकर्मी तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया गया। जिससे काफिले में शामिल कुछ लोग अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिसकी जानकारी मुझे दी गई। मैं भी आराम कर रहा था, जिस ड्रेस में था उसी ड्रेस में बाहर निकलकर थाना से अतिरिक्त बल बुलवाकर कार्रवाई किया हूं।
इधर, सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि वीडियो के संबंध में मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी जांच करवाई जा रही है, जांच प्रतिवेदन आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sidhi / गाना सुनकर टूटी दरोगा जी की नींद तो डीजे वाले को भेज दिया जेल, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो