scriptMP में भीषण हादसा, बच्चे का मुंडन करवाने मैहर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 7 की मौत, मची चीख-पुकार | MP Road Accident in Sidhi Many People Died injured serious condition Sidhi Road Accident | Patrika News
सीधी

MP में भीषण हादसा, बच्चे का मुंडन करवाने मैहर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 7 की मौत, मची चीख-पुकार

MP Road Accident Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर, दो वाहनों के टकराने से हुआ हादसा, अब तक 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, रीवा रेफर

सीधीMar 10, 2025 / 12:09 pm

Sanjana Kumar

MP Road Accident Sidhi

MP Road Accident Sidhi: सीधी में हुए दर्दनाक हादसे की तस्वीरें, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, अस्पताल मे परिजन.

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सिटी कोतवाली इलाके में दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायलों में 9 की हालत गंभीर देख, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा तूफान वाहन और बल्कर आमने-सामने से टकरा गए। बताया जा रहा है कि बल्कर सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था। मटिहानी गांव से आ रहे तूफान वाहन से टकरा गया।टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन में सवार 22 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 14 लोग घायल हो गए। हादसा सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव का है।

बच्चे के मुंडन के लिए जा रहा था परिवार

तूफान वाहन में सवार होकर परिवार के लोग बच्चे के मुंडन करवाने के लिए मैहर जा रहे थे। तूफान वाहन में लगभग 22 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। तूफान वाहन में सवार लोगों में से गंभीर रूप से 9 घायलों को उपचार के लिए रीवा रेफर किया गया। 5 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि देर रात 2.30 बजे उन्हें जानकारी मिली थी कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है। हादसे में 14 लोग घायल हुए है 7 की मौत हुई है।

मृतकों का नाम पता


(1) कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
(2) एतवरिया साहू पति राजमन साहू उम्र 48 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
(3) गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया
(4) एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
(5) सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
(6) फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी जिला सीधी
(7) सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी देवरी जिला सीधी (म.प्र.)

घायलों की सूची

  1. ज्योती साहू पुत्री संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  2. संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  3. ममता साहू पति कुन्जलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  4. शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पडरिया थाना बहरी
  5. संतोष साहू पिता राजमणि साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  6. शिवम साहू पिता संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  7. सुरेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 12 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  8. शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  9. आरती साहू पति शिवनारायण साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  10. सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  11. नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  12. सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 03 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी
  13. शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  14. (चालक) प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.)

Hindi News / Sidhi / MP में भीषण हादसा, बच्चे का मुंडन करवाने मैहर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 7 की मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो