ट्रैक पर सभी जरूरी कार्य पूरे, निरीक्षण में पाया गया फिट
रीवा के गोविंदगढ़ से बघवार के बीच नए रेल ट्रैक का निरीक्षण रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर द्वारा 11 मार्च को किया गया था। इस जांच में ट्रैक को पूरी तरह फिट पाया गया, जिससे इस मार्ग पर ट्रेन संचालन का रास्ता खुल गया। रेलवे ने इस ट्रैक पर इंटरलॉकिंग और सिग्नलिंग के सभी कार्य भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। अब सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गए हैं।
नए रेलवे स्टेशन तैयार, जल्द होगा उद्घाटन
इस नए ट्रैक पर रीवा जिले के सिलपरा, गोविंदगढ़ और सीधी जिले के बघवार में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशनों की जानकारी अब रेलवे के एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) में दिखने लगी है, हालांकि बघवार रेलवे स्टेशन को अभी इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी तैयार कर दी गई हैं। हालांकि, अभी तक इनका औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका है। स्टाफ की होगी तैनाती, आवास भी तैयार
रीवा जिले के सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा यहां 20 से 25 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई गई है। कर्मचारियों के लिए सिलपरा रेलवे स्टेशन परिसर में आवास भी तैयार किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार इन स्टेशनों पर जल्द ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
बघवार रेलवे स्टेशन एचआरएमएस में वेटिंग में
सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन की जानकारी अब एचआरएमएस में अपडेट हो गई है, जिससे ये रेलवे नेटवर्क में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, बघवार रेलवे स्टेशन की जानकारी अभी अपडेट नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही इसे भी एचआरएमएस में शामिल कर लिया जाएगा।
रीवा-बघवार रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
रीवा से बघवार के बीच बने नए रेलवे ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब रेलवे मुख्यालय से मार्गदर्शन मिलने के बाद अगले कदम उठाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल के अनुसार, ‘सिलपरा, गोविंदगढ़ और बघवार रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रीवा-बघवार के बीच रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के बाद अब वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।’