पार्टी सचिव मंडल सदस्य रामरतन बगड़िया ने सीकर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा में बताया गया है कि आरोपी एडवोकेट जीडी एस सीकर ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर सांसद अमराराम के खिलाफ कई अर्नगल बातें लिखी गई है। आरोपी ने यह भी लिखा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ 232 वोट में से एक वोट सीकर के महागठबंधनकी सीपीआई (एम) पार्टी के सांसद अमराराम का भी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व से जब से संसद में वक्फ बिल आया है, सांप्रदायिक तत्वों ने समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने का कुतसिद्ध प्रयास किया।