scriptखाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा ‘शराबी’, 30 मिनट के हाई वोल्टेड ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा; देखें VIDEO | churu Drunk youth climbed archway of Khatushyamji did a high voltage drama for 30 minutes; Police brought him down using a crane | Patrika News
सीकर

खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा ‘शराबी’, 30 मिनट के हाई वोल्टेड ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा; देखें VIDEO

सीकर में एक युवक शराब के नशे में खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ गया।

सीकरApr 25, 2025 / 03:11 pm

Lokendra Sainger

khatushayam ji

नशे में धुत युवक खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा

KhatuShayamJi: सीकर में गुरुवार रात एक युवक शराब के नशे में खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चूरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास कुमार नशे में बाबा की भक्ति में तोरण पर चढ़ा। गौरतलब है कि तोरणद्वार में ऊपर जाने के लिए कोई सीढ़ियां उपलब्ध नहीं है। फिर भी युवक दीवार में छोटे-छोटे छेद में हाथ पैर डालकर चढ़ गया। तोरणद्वार की ऊंचाई करीब 50 से 60 फीट है।
करीब आंधे घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद य़ुवक को क्रेन की सहायता से उतारा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नशे में धुत था युवक

खाटूश्यामजी पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि कस्बे में तोरणद्वार पर कोई युवक चढ़ गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां चूरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास कुमार नशे में धुत था। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद उसे क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया। उतरने के बाद युवक ने कहा कि वह बाबा की भक्ति में लीन होकर तोरणद्वार पर चढ़ गया था।

Hindi News / Sikar / खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा ‘शराबी’, 30 मिनट के हाई वोल्टेड ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो