जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा आज सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीकर जिले में आठ स्थानों पर सभाएं होगी। रविवार को
सीएम झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे। यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर सीएम पिलानी में राजस्थान व हरियाणा के अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक भी होनी है। इस दौरान वे नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन आदि पर भी चर्चा होगी। वहीं सोमवार को सीएम चूरू व सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे।
आज प्रशासन के साथ संगठन की परीक्षा
सीएम शनिवार को दिनभर सीकर जिले में रहेंगे। ऐसे में प्रशासन के साथ भाजपा नेताओं की परीक्षा रहेगी। प्रशासन की परीक्षा इस मायने में रहेगी कि कई संगठनों ने विरोध का ऐलान किया है। वहीं भाजपा नेताओं की परीक्षा संगठन की एकजुटता को लेकर रहेगी।
ये है सीएम के दौरे का पूरा शेड्यूल
सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को 11.20 बजे सरगोठ पहुंचेंगे। स्वागत कार्यक्रमों के बीच 11.45 बजे रींगस, दोपहर 12.50 बजे पलसाना व 1.30 बजे बाजौर होते हुए दोपहर 2.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां यूआईटी कार्यालय में जन सुनवाई के बाद सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में सरकार की लैगशिप योजनाओं को लेकर मंथन होगा। 3.35 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 3.45 बजे धोद चौराहा होते 4.30 बजे लक्ष्मणगढ़ जाएंगे। आधा घंटे रुकने के बाद 5.20 बजे फतेहपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसके बाद रविवार सुबह 9.30 बजे झुंझुनूं के मण्डावा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सोमवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.45 बजे दांतारामगढ़ के प्रेमपुरा (डांसरोली) पहुंचकर ईश्वरराम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण कर 3.10 बजे फागी के चौरू के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर आगमन पर जिले की सभी आठों विधानसभाओं के भाजपाई उनका अलग- अलग जगह स्वागत करेंगे। इसे लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित कई भाजपा नेता शुक्रवार को भी कार्यक्रम स्थलों के दौरे पर रहे।