पुलिस को देर रात सूचना मिली कि सीकर शहर के दूध रोड इलाके में कुछ लोग झगड़ा कर रहे है। इस पर सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग भागने लगे। तभी पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को राउंड अप किया।
इस वजह से हुआ झगड़ा
पूछताछ में सामने आया है कि शहर के दूध रोड इलाके में पेट्रोल पंप के पास एक कार निकल रही थी। तभी वॉच सेंटर पर सड़क किनारे एक दूसरी गाड़ी भी खड़ी थी। इस दौरान गाड़ी साइड करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति पर कंट्रोल कर लिया। इस विवाद एक युवक के घायल होने की खबर है। यह भी पढ़ें