Khatu Mela 2024: स्वर्ण जड़ित सोने का मुकूट, मुख पर तेज आभा और फूलों से सजकर बनड़ा बनकर खाटू के महाराजा मंदिर में दरबार सजाकर बैठे हैं और भक्तों के दुखड़े दूर कर खुशहाली लुटा रहे हैं। इन दिन चल रहे फाल्गुनी सतरंगी लक्खी मेले के चौथे दिन भी कई रंग दिखे।
सीकर•Mar 15, 2024 / 03:37 pm•
Omprakash Dhaka
Khatu Mela 2024: स्वर्ण जड़ित सोने का मुकूट, मुख पर तेज आभा और फूलों से सजकर बनड़ा बनकर खाटू के महाराजा मंदिर में दरबार सजाकर बैठे हैं और भक्तों के दुखड़े दूर कर खुशहाली लुटा रहे हैं। इन दिन चल रहे फाल्गुनी सतरंगी लक्खी मेले के चौथे दिन भी कई रंग दिखे। शीश के दानी बाबा श्याम हर रोज देश-विदेश के भांति भांति के रंग-बिरंगे फूलों से सज रहे हैं। गुरुवार को खाटू नरेश पीले गुलाब, मोगरा आदि पीले फूलों से सजे हुए थे। देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस मनोहारी रूप के दर्शन किए।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Khatu Shyam Mela : बाबा श्याम के दरबार में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, तस्वीरों में देखें किस तरह लगा रहे ‘हाजिरी’?