scriptस्पा सेंटर में एक लड़का और पांच लड़कियां… पुलिस ने दबिश दी तो रह गई हैरान, दिल्ली से बुलाई थी युवतियां | Police raid on spa center in Sikar 1 youth and 5 girls arrested | Patrika News
सीकर

स्पा सेंटर में एक लड़का और पांच लड़कियां… पुलिस ने दबिश दी तो रह गई हैरान, दिल्ली से बुलाई थी युवतियां

कोतवाली थाना पुलिस ने बजाज रोड स्थित भाटी मेंशन में संचालित स्पा सेंटर पर की कार्रवाई, एक ही स्पा सेंटर पर तीसरी बार कार्रवाई, पांच युवतियां व एक युवक गिरफ्तार

सीकरJul 22, 2025 / 06:55 pm

pushpendra shekhawat

spa centre raid in sikar
सीकर। शहर पुलिस की स्पा सेंटर, होटलों व कैफे पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में लगातार तीसरी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पांच युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीकर पुलिस को पिछले लंबे समय से शहर के बीच चल रहे इस स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधि होने की शिकायत मिल रही थी।

संबंधित खबरें

कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि बजाज रोड पर भाटी मेंशन के पास स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। जहां से पांच युवतियों और एक युवक राकेश जाखड़ (35) पुत्र अर्जुनराम जाट को गिरफ्तार किया है।

पहले भी दो बार कार्रवाई

पुलिस भी हैरान है कि इस सेंटर पर पहले भी दो बार कार्रवाई की गई थी। इसे बंद भी करवाया था लेकिन स्पा चलाने वाली दिल्ली की युवती ने दोबारा से स्पा सेंटर शुरू कर दिया। यह युवती अन्य जगह से लड़कियां लेकर आती है और स्पा के नाम पर अन्य गैरकानूनी काम करवाती है।

निगरानी के लिए लगा रखे कैमरे

स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस को पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने व दुकानदारों ने भी स्पा सेंटर की शिकायतें की थी। संचालक युवती ने स्पा सेंटर के बाहर कैमरे भी लगा रखे हैं। जिससे यदि पुलिस आती दिखे तो पहले ही सतर्क हो जाए।

Hindi News / Sikar / स्पा सेंटर में एक लड़का और पांच लड़कियां… पुलिस ने दबिश दी तो रह गई हैरान, दिल्ली से बुलाई थी युवतियां

ट्रेंडिंग वीडियो